राजधानी एक्सप्रेस को रोक कर बीमार यात्री का कराया इलाज

कोडरमा स्टेशन प्रबंधन संतोष कुमार की तत्परता से टली अनहोनी

By DEEPESH KUMAR | May 9, 2025 8:44 PM
an image

: कोडरमा स्टेशन प्रबंधन संतोष कुमार की तत्परता से टली अनहोनी कोडरमा. यात्रियों की आपात स्थिति में रेलवे की तत्परता एक बार फिर सामने आयी, जब सियालदाह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12313) को कोडरमा स्टेशन पर विशेष रूप से रोका गया, ताकि एक बीमार यात्री को समय रहते इलाज मिल सके. स्टेशन प्रबंधक, चिकित्सक दल और आरपीएफ ने सामूहिक प्रयास से यात्री की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. हावड़ा से नयी दिल्ली जा रहे 79 वर्षीय एनसी मजूमदार, जो डी-10 कोच में सीट संख्या 44 पर अकेले यात्रा कर रहे थे, उन्हें रास्ते में पैरालिसिस अटैक आया. कोडरमा स्टेशन पर ट्रेन का कोई निर्धारित ठहराव नहीं था, लेकिन स्टेशन प्रबंधक संतोष कुमार को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि यात्री की हालत गंभीर है. सूचना मिलते ही संतोष कुमार ने तुरंत रेलवे चिकित्सक केसी प्रसाद को बुलाया और कोडरमा के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार से भी संपर्क किया. साथ ही सीटीआई और आरपीएफ निरीक्षक को सतर्क किया गया. ट्रेन को कोडरमा स्टेशन पर रोका गया, जहां से यात्री को व्हीलचेयर पर उतार कर एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. बीमार यात्री का सामान आरपीएफ पोस्ट में सुरक्षित रखा गया है. पूरी प्रक्रिया में आरपीएफ और रेलवे स्टाफ ने मानवता और सेवा भाव का परिचय दिया, जिससे यात्री को समय रहते मदद मिल सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version