1कोडपी4 घटनास्थल की तस्वीर. कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पटना मुख्य मार्ग के कोडरमा घाटी जमसोती नाला में रविवार की सुबह ट्रक और हाइवा की जोरदार टक्कर हो गई. इसमें ट्रक व हाइवा के चालक व उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार उक्त हाइवा में डोमचांच से गिट्टी लोड कर कोडरमा घाटी के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा था. इसी दौरान कोडरमा घाटी में विपरीत दिशा से आ रही गेहूं लोड एक ट्रक से हाइवा टकरा गया. हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये. बताया जा रहा है कि ट्रक में गेहूं लोडकर बिहार से उड़ीसा ले जाया जा रहा था. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक के चालक और उप चालक तथा हाइवा के उपचालक को बाहर निकाला गया़ हाइवा का चालक केबिन में ही फंस गया. घटना की जानकारी मिलते ही कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर बाद हाइवा के चालक को बाहर निकाला. सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां सभी का इलाज हुआ. घायलों में नवादा (बिहार) निवासी हाइवा चालक अनुज कुमार (25 वर्ष), उप चालक प्रमोद कुमार (26 वर्ष) व बनासो (हजारीबाग) निवासी ट्रक चालक महेंद्र यादव (42 वर्ष) व बेको (गिरिडीह) निवासी उप चालक नीरज यादव (22 वर्ष) शामिल हैं. घायलों में गंभीर देखते हुए अनुज कुमार को रिम्स रेफर किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें