सत्य ही सनातन धर्म का मूल है

रविवार को यज्ञशाला की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड उमड़ पड़ी.

By VIKASH NATH | June 1, 2025 10:15 PM
an image

श्री श्री 1008 श्री शिव परिवार सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा 1कोडपी17 यज्ञ शाला के पास उमडी भीड. सतगावां. प्रखंड के बासोडीह पंचायत के राउतडीह स्थित शिव व हनुमान मंदिर परिसर में 30 मई से चल रहे श्री श्री 1008 श्री शिव परिवार सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सात दिवसीय महायज्ञ के तीसरे दिन रविवार को यज्ञशाला की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड उमड़ पड़ी. यज्ञशाला में सुबह से ही पहुंचकर श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद परिक्रमा की. अयोध्या से आये यज्ञाचार्य आचार्य विमलेश पांडेय एवं सहयोगी शशिभूषण पांडेय, राजेश पांडेय, राघव शरण, कन्हैया शास्त्री, मोनू गोस्वामी ने वेदी पूजन,पाठ के साथ विधिवत मंत्रोचारण किया़ यज्ञ समिति अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने बताया कि लोगों को प्रवचनकर्ता अयोध्या धाम से आयी परम पूज्या साध्वी प्रेमा सखी के मुखारविंद से शिव महापुराण व रामकथा सुनने को मिल रहा है. परम पूज्या प्रेमा सखी ने प्रवचन के दौरान कहा कि मनुष्य को तीन चीजें काम, क्रोध व लोभ ईश्वर से दूर ले जाती है इसलिए प्रत्येक मनुष्य को इनका परित्याग करना चाहिए. मनुष्य को सत्य का सहारा लेना चाहिए. सत्य ही सनातन धर्म का मूल है. प्रवचन के बाद आरती और प्रसाद वितरण किया गया़ इसके बाद लाेगों ने वृंदावन की मशहूर रास मंडली की रासलीला का आनंद लिया़ महायज्ञ के आसपास झूला,आसमानी, ब्रेक डांस, ट्रेन झूला आदि भी लगा हुआ है़ यजमान के रूप में रामवचन यादव,प्रदीप कुमार यादव, भोला कुमार, दिनेश अग्रवाल, सुरेंद्र राम, दीपक कुमार यादव, अजय कुमार शामिल हैं. यज्ञ के आयोजन में सुजीत कुमार, विकास कुमार यादव, राजेश प्रसाद यादव, रितेश कुमार वैश्यकियार,राजेश वर्णवाल,दीपक गोस्वामी, नरेश प्रसाद यादव,प्रिंस कुमार, रामविलास यादव,राहुल कुमार सिंह,बालगोविन्द प्रसाद यादव,रामबालक प्रसाद यादव, अरुण प्रसाद यादव, राजकुमार प्रसाद यादव आदि सहयोग कर रहे हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version