पिस्टल लहराते इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के मामले में दो गिरफ्तार

नवलशाही थाना पुलिस ने इंस्टाग्राम पर पिस्टल लहराते हुए वायरल तस्वीर के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

By ANUJ SINGH | July 29, 2025 8:09 PM
an image

मरकच्चो. नवलशाही थाना पुलिस ने इंस्टाग्राम पर पिस्टल लहराते हुए वायरल तस्वीर के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में राजधनवार थाना क्षेत्र के नीमाडीह गांव निवासी मोहम्मद आशिक (22) और अरबाज खान शामिल हैं. नवलशाही निवासी अरबाज खान (20) ने मासूम लड़का नाम के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पिस्टल लहराते एक वीडियो अपलोड किया था. इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. पुलिस ने बिंडोमोह निवासी अरबाज खान को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में अरबाज ने बताया कि वीडियो में दिख रही पिस्टल उसके मित्र राजधनवार (गिरिडीह) थाना क्षेत्र के नीमाडीह निवासी मोहम्मद आशिक की है. इसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. आशिक के पास से एक गोली बरामद हुई है. मामला दो दिन पहले का बताया जाता है. आशिक ने हवा में फायरिंग करते अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था. सूत्रों के अनुसार आशिक और उसके पिता मोहम्मद असगर अंसारी पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं. असगर को एक साल पहले नवलशाही थाना क्षेत्र के डगरनवा पंचायत के दलदल के टोला हुडकवा स्थित जंगल में गांव के वृद्ध हाजी गफूर की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version