जयनगर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सतडीहा के 28 जुलाई को लापता हुई दो नाबालिग चचेरी बहनों को पुलिस ने गाजियाबाद उतरप्रदेश से बरामद कर लिया है़ इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान ने बताया कि इस संबंध में लडकी के घरों वालों ने थाना कांड संख्या 146/24 दर्ज कराया था़ अनुसंधान के क्रम में दोनों को गाजियाबाद से बरामद कर लाया गया है़ न्यायिक ब्यान के बाद उन्हें चिकित्सीय जांच के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया गया़
संबंधित खबर
और खबरें