सतगावां. प्रखंड के राउतडीह में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा व पोषण मिशन योजना के तहत बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के बासोडीह पंचायत में कुल 100 किसानों के बीच उड़द बीज का वितरण किया गया. इस दौरान बीटीएम अरबिंद कुमार पांडेय ने बताया कि बीज वितरण का उद्देश्य किसानों को उन्नत बीज उपलब्ध कराना और खरीफ मौसम में दलहनी फसलों की उत्पादकता बढ़ाना है. बीटीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि बीज वितरण ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी सिस्टम के तहत संचालित किया जा रहा है. इसके अंतर्गत बासोडीह पंचायत के 100 किसानों को चार-चार किलो उड़द बीज के पैकेट उपलब्ध कराये गये. बताया कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से किसानों का सत्यापन करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. किसानों को बीज की गुणवत्ता, समय पर बुआई और आधुनिक खेती की तकनीकों की जानकारी दी गयी. उन्होंने किसानों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कृषि योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की. मौके पर मुखिया अनिता देवी, वार्ड सदस्य दीपक कुमार, सुबोध सिन्हा, संतोष कुमार सहित कई किसान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें