वेलेंटाइन डे पर प्रेमी ने ऐसी कौन सी बात कह दी कि नाराज प्रेमिका ने उठा लिया बड़ा कदम? घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल

वेलेंटाइन डे पर शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने कुएं में कूद कर जान दे दी. फोन पर प्रेमी से हुई बातचीत के बाद युवती ने आत्मघाती कदम उठाया. मामला कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र का है.

By Guru Swarup Mishra | February 15, 2025 6:02 AM
an image

डोमचांच (कोडरमा)-प्यार के प्रतीक दिन के रूप में मनाए जानेवाले वेलेंटाइन डे के दिन ही प्रेमी द्वारा कथित रूप से शादी से इनकार करने पर एक युवती ने कुएं में कूदकर जान दे दी. घटना डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया गांव की है. मृतका की पहचान सिमरिया निवासी रूबी कुमारी (पिता-प्रेमचंद यादव) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ओम प्रकाश व पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को कुएं से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मृतका की तय हो चुकी थी शादी


मृतका के पिता प्रेमचंद यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री का रिश्ता सपही निवासी सूरज यादव (पिता-यमुना यादव) के साथ तय की थी. बैशाख माह में शादी होनी थी. शुक्रवार को फोन पर लड़का-लड़की में क्या बात हुई पता नहीं, पर सुबह 9:00 बजे बेटी घर से दूर स्थित एक कुएं में जाकर गिर गयी. परिवार के लोग दौड़े फिर भी उसे बचा नहीं सके.

कुएं में कूदकर दे दी जान


मृतका के भाई संतोष यादव ने बताया कि रूबी कुमारी का बहुत दिनों से प्रेम प्रसंग सूरज कुमार के साथ चल रहा था. रूबी की शादी पहले बगोदर में तय की गयी थी, लेकिन प्रेमी सूरज कुमार ने वहां से रिश्ता तोड़वा दिया. फिर उन्होंने कथित प्रेमी सूरज कुमार को बुलवाकर बैठक कर शादी भी तय करवा दी. कुछ दिनों बाद शादी होनी थी. शुक्रवार सुबह फोन कर सूरज ने बहन से शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद रूबी ने कुएं में कूदकर जान दे दी.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Congress New In Charge: कांग्रेस ने गुलाम अहमद मीर की जगह किन्हें बनाया झारखंड कांग्रेस का नया प्रभारी?

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज BIT मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह में करेंगी शिरकत, राजभवन से कब होंगी रवाना? ये है आज का ट्रैफिक रूट

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version