सतर्कता हटी, दुर्घटना घटी : सीजीएम

केटीपीएस में सीआइएसएफ द्वारा सोमवार से अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरूआत की गयी.

By PRAVEEN | April 14, 2025 10:40 PM
an image

जयनगर. केटीपीएस में सीआइएसएफ द्वारा सोमवार से अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरूआत की गयी. पहले दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन केटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर व सीआइएसएफ के सहायक कमांडेंट (अग्नि) कुलदीप कुमार कुकरेती ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया. मौके पर वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि केटीपीएस देश के लिए अनमोल रत्न है. इसकी सुरक्षा करना हम सबों का परम कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि जैसे ही सतर्कता हटती है दुर्घटना घट जाती है. आग की चिंगारी को छोटा नहीं समझना चाहिए. वहीं चिंगारी आग में परिणत न हो जाये, इसके लिए हमें हमेशा सजग रहना चाहिए. देश के औद्योगिक संस्थानों की सुरक्षा में सीआइएसएफ की भूमिका अहम है. अगर सीआईएसएफ को लगता है कि प्लांट के अंदर अमुक जगह में घटना घट सकती है तो उसकी सूची बना कर दें, ताकि समय रहते उस पर सतर्कता बरता जा सके. वहीं सहायक कमांडेंट कुलदीप कुमार कुकरेती ने कहा कि हमें देश की संपत्ति की रक्षा करने की जो जिम्मेवारी दी गयी है, उस जिम्मेवारी को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने में गर्व होना चाहिए. इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने कहा कि अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के दौरान केटीपीएस में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी कर्मी, विद्यालय के बच्चे और गृहिणियों को भी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा. कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. इस दौरान केटीपीएस के वरिय महाप्रबंधक मनोज कुमार ठाकुर ने सुरक्षा से संबंधित बुकलेट का भी विमोचन किया. साथ ही सभी अधिकारियों व कर्मियों को सुरक्षा का शपथ दिलाया. इस अवसर पर इंस्पेक्टर एसके शाह, सुनील कुमार, उप निरीक्षक हेमन्त अतरी, एसके सिंह, पीएन यादव, प्रवीण कुमार सहित भारी संख्या में सीआईएसएफ के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version