ग्रामीणों ने की ट्रक चालक की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

मिनी ट्रक का पीछा करने के बाद मंझने के ग्रामीणों ने चालक को पकड़ा और पिटाई कर दी.

By ANUJ SINGH | July 3, 2025 9:06 PM
feature

सतगावां. थाना क्षेत्र के खुट्टा में गुरुवार की शाम करीब चार बजे मिनी ट्रक का पीछा करने के बाद मंझने के ग्रामीणों ने चालक को पकड़ा और पिटाई कर दी. घायल चालक का इलाज सतगांवा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. बताया जाता है कि वैशाली (बिहार) के महुआ मुकुतपुर निवासी ट्रक चालक अनिल कुमार राय कोलकाता से धनबाद की ओर से बिस्कुट लेकर जा रहा था. इसी दौरान मंझने गांव के समीप एक बकरी ट्रक के चपेट में आ गयी, जिससे चालक घबरा गया और ट्रक को लेकर भागने लगा. इसकी बाद ग्रामीणों ने चार-पांच बाइक से पीछा किया और खुट्टा चौक के समीप वाहन को रोक चालक की पिटाई कर दी. सतगावां एसआइ रौशन कुमार पासवान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में इलाज कराया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कुत्ते के हमले से 13 साल की बच्ची घायल सतगावां. थाना क्षेत्र के राजाबर पंचायत के जेठाडीह गांव में एक आवारा कुत्ते ने 13 साल की बच्ची सावित्री कुमारी पर हमला कर दिया. बच्ची का पैर जख्मी कर दिया. परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामाशीष चौधरी ने उपचार किया. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. बाइक से गिरकर महिला घायल, स्थिति गंभीर सतगावां. थाना क्षेत्र के खुट्टा पंचायत के बरियारपुर के समीप गुरुवार को देर शाम मोटरसाइकिल पर बैठी गर्भवती महिला मनीषा देवी (24) गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. महिला को वहां से गंभीर स्थिति देख कोडरमा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. महिला अपने पति के साथ भेलवा जा रही थी. बताया जाता है कि बरियारपुर के पास चक्कर आने पर वह बाइक से नीचे गिर गयी. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version