कोडरमा़ विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना का कार्य शनिवार की सुबह आठ बजे राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बागीटांड़ में होगा़ मतगणना के साथ ही यह साफ हो जायेगा कि कोडरमा का अगले पांच वर्ष तक विधायक कौन होगा़ गत 13 नवंबर को संपन्न हुए मतदान में मतदाताओं ने किसके सिर पर ताज सजाया है, यह मतगणना के बाद पता चलेगा, पर अटकलों का बाजार शुक्रवार रात तक जारी रहा़ विधानसभा चुनाव में वैसे तो इस बार कोडरमा से 13 प्रत्याशी मैदान में थे, पर मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सह विधायक डॉ नीरा यादव, राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव व निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता के बीच माना जा रहा है़ मतदान संपन्न होने के बाद से ही इन तीनों को मुख्य तौर पर जीत-हार के नजदीक माना जा रहा है़ कोडरमा विधानसभा के अंतर्गत आनेवाले चार प्रखंड कोडरमा सदर, डोमचांच, मरकच्चो व सतगावां में पड़े मत के साथ पिछले कुछ दिनों से आकलन का दौर चलता रहा है़ कहीं से राजद को लीड मिलने की संभावना जतायी जा रही है, तो कहीं से भाजपा तो किसी जगह से निर्दलीय प्रत्याशी को लीड प्राप्त होने की संभावना जतायी जा रही है़ जानकार बताते हैं कि झुमरीतिलैया व डोमचांच में प्रत्याशियों को मिले मत जीत-हार में बड़ा फैक्टर निभा सकते हैं. हालांकि, जानकार यह भी मान रहे हैं कि जीत-हार का अंतर पिछली बार की तरह इस बार भी हो सकता है़ वैसे अब तक के अनुमान में तीनों प्रमुख प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है, पर इसमें से किसके सिर पर जीत का ताज सजेगा, यह शनिवार को साफ हो जायेगा़ लोग इस बात को जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस बार भाजपा की डॉ नीरा यादव लगातार तीसरी जीत हासिल कर हैट्रिक लगायेंगी या राजद दस वर्षों के बाद अपनी खोई जमीन को वापस हासिल करने में सफल रहेगा या फिर कोडरमा के राजनीतिक इतिहास में पहली बार कोई निर्दलीय प्रत्याशी विधायक बनकर सामने आयेगा़ ज्ञात हो कि कोडरमा विधानसभा की मतगणना 22 राउंड में पूरी होने की उम्मीद है़ ऐसे में दोपहर बाद जीत-हार की तस्वीर काफी हद तक साफ हो सकती है़
संबंधित खबर
और खबरें