महिलाओं ने गीत-नृत्य व भजन से मोहा मन

काली मंदिर में महिला कीर्तन मंडली के तत्वाधान में सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | July 26, 2025 10:16 PM
an image

झुमरीतिलैया. काली मंदिर में महिला कीर्तन मंडली के तत्वाधान में सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन अध्यक्ष प्रतिमा सिंह, सचिव पुष्पा सिंह, उपाध्यक्ष गीता सिंह, उपसचिव संजू सिंह, कोषाध्यक्ष सीमा वर्णवाल ने किया. कार्यक्रम की शुरूआत महिलाओं ने सुंदरकांड व 108 बार हनुमान चालीसा पाठ से किया. महिलाओं ने नृत्य, संगीत, झूले का आनंद लिया. महिलाएं हरे रंग की साड़ी पहनकर आयी थीं. वक्ताओं ने कहा कि सावन के मौसम में प्राकृतिक का मनोरम रूप देखने को मिलता है. महिलाओं ने ये सावन का मौसम भिगोये है तन-मन..सावन का महीना पवन करे शोर..,आया सावन झूम के..कुछ कहता है यह सावन..धीरे झूलो राधे पवन करे शोर.. आदि गीत व भजन पेश किये. प्रसाद के रूप में छप्पन भोग लगाया गया. मौके पर ब्यूटी सिंह, डॉ बी रानी, पूनम सेठ, प्रतिमा देवी, पूनम वर्णवाल, पुष्पा देवी, सीमा वर्णवाल, हेमा देवी, मंजू देवी, मीना पांडेय, नीरू देवी, सुमन पांडेय, सुनीता लाल, गीता पांडेय, नीतू जायसवाल, जसबीर कालरा, सावित्री तिवारी, पुष्पा देवी, सिम्मी वर्णवाल, आशा मोदी, नीलम शाहबादी, दलजीत कौर, विभा वर्णवाल, रचना देवी, अजीता वर्णवाल, इंदू यादव आदि उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version