कोडरमा बाजार. 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को जिला में योग उत्सव मनाया जायेगा. इसमें विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चे, स्वयंसेवी संगठनों के लोग, धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं के लोग हिस्सा लेंगे. जिला प्रशासन के तत्वाधान में मुख्य समारोह शिव वाटिका में सुबह सात बजे होगा. यहां जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और नागरिक एक साथ योगाभ्यास करेंगे. कार्यक्रम के दौरान अनुलोम-विलोम प्राणायाम सहित अन्य योगाभ्यास कराये जायेंगे. इस बार योग दिवस की थीम पृथ्वी: एक स्वस्थ जीवन के लिए योग है. सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालय, महाविद्यालय, पतंजलि योग समिति, खेल संगठन, धार्मिक स्थल, स्वयंसेवी संस्थाओं समेत सैनिक विद्यालय और तिलैया डैम क्षेत्र तक में योग कार्यक्रम होंगे. उपायुक्त ने आयुष चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश जारी कर मुख्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कहा है़ इसके अलावा योग शिविर में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है. विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने जिलेवासियों को अधिक से अधिक संख्या में योग शिविर में शामिल होने और कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है. इधर, डीसी के निर्देश पर जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम ने शुक्रवार देर शाम शिव वाटिका में स्थल का निरीक्षण किया.
संबंधित खबर
और खबरें