झुमरीतिलैया (कोडरमा). झुमरीतिलैया के विशुनपुर रोड स्थित फुटानी चौक के पास रविवार की रात चोर होने के संदेह में भीड़ ने एक बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर दी. घायलावस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक गिरिडीह जिले के घोड़थम्भा गांव का बताया जाता है. हालांकि, उसके नाम का पता नहीं चल पाया है. घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है. बताया जाता है कि स्थानीय युवकों ने पांच अज्ञात लोगों को मुहल्ले में संदिग्ध स्थिति में घूमते देखा. जब युवकों ने उनका पीछा किया, तो चार लोग रेलवे लाइन पार कर भाग निकले, लेकिन वृद्ध युवकों के हत्थे चढ़ गया. बताया जाता है कि पूछताछ में वृद्ध ने अपना नाम-पता बताने से इनकार कर दिया और स्थानीय लोगों से उलझ गया. इससे नाराज भीड़ उस पर टूट पड़ी. किसी ने इसकी सूचना तिलैया थाना को सूचना दी. इसके बाद थाना प्रभारी विनय कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और घायल वृद्ध को इलाज के लिए सदर अस्पताल, कोडरमा भेजा, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पूछताछ में युवकों ने बताया है कि बुजुर्ग व्यक्ति खिड़की से घरों के अंदर ताक-झांक कर रहा था़ नाम पूछने पर वह कुछ नहीं बता रहा था. इसके बाद मारपीट हुई. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि चोर समझ कर मारपीट करने की बात की पुष्टि नहीं हुई है. पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि मुहल्ले में ताकझांक के दौरान अज्ञात व्यक्ति को देख जानकारी मांगी गयी. नहीं बताने पर मारपीट की गयी. थाना प्रभारी के अनुसार व्यक्ति की पूरी जानकारी लेने का प्रयास हो रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें