सात फेरे लेकर एक-दूसरे के हुए 11 जोड़े

प्रखंड के सोहारपाट पंचायत के सोहर गांव मे सोमवार को 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया.

By DEEPAK | June 2, 2025 8:53 PM
feature

महुआडांड़. प्रखंड के सोहारपाट पंचायत के सोहर गांव मे सोमवार को 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया. उक्त सामूहिक विवाह प्रेरणा परमार्थ आश्रम उत्तर प्रदेश ने आयोजित किया. सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले जोड़ों मे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के वर वधू शामिल थे. मौके पर सामूहिक विवाह समिति के रंजीत सिंह ने कहा कि इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में आये दिन धर्मांतरण के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में यहां की आदिवासी परंपरा व संस्कृति को अक्षुन्न बनाये रखने में धर्मांतरण पर रोक व दहेज मुक्त समाज के लिए इस प्रकार का आयोजन जरूरी हैं. उन्होंने सभी जोड़ों को खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद देते हुए नवविवाहित जोड़ों से कहा कि आप अपने दंपती जीवन में तभी सुखी रहेंगे और आगे बढ़ेंगे, जब आपका व्यवहार, रहन-सहन सुसंस्कृत रहेगा. उन्होंने कहा कि आज से ये बेटियां हमारी हैं. अब पैसे के अभाव में किसी भी बहन-बेटी की शादी नहीं रुकेगी. वरिष्ठ परमार्थी प्रकाश सिंह ने भी आश्वस्त किया कि हर साल ऐसी बेटियों का चयन कर उनकी शादी की पूरी जिम्मेदारी आश्रम उठायेगा. समारोह को सफल बनाने में रंधीर सिंह, धीरज कुमार सिंह, कृपा शंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, मिस्टर सिंह, अजीत दीक्षित, पप्पू सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, रामप्रवेश सिंह, अमरजीत सिंह, कुकू गुप्ता, जिप सदस्य इस्तेला नगेसिया व वनवासी कल्याण केंद्र के जिलाध्यक्ष अजय उरांव समेत कई लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version