आयुष कैंप में 180 मरीजों का हुआ निःशुल्क उपचार

आयुष कैंप में 180 मरीजों का हुआ निःशुल्क उपचार

By SHAILESH AMBASHTHA | July 22, 2025 9:46 PM
an image

चंदवा़ स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की पहल पर मंगलवार को आयुष समिति चंदवा के बैनर तले अलौदिया पंचायत भवन परिसर में आयुष मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयुष मेला में डॉ अमृत राज मिश्रा, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ अली अकबर, डॉ शशिकांत द्विवेदी की टीम ने करीब 180 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया. इस दौरान चिकित्सकीय परामर्श और नि:शुल्क दवाइयाें का वितरण किया गया. कैंप में 25 अजजा महिलाओं के बीच अंतःवस्त्र व सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया. डॉ अमृत राज मिश्रा ने बताया कि आयुष मंत्रालय की पहल पर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आयुष मेला का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर करते हुए निरोगी बनाना है. गांव-टोले के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना ही लक्ष्य करार दिया. कैंप में (जोड़ों एवं मांसपेशियों से संबंधित बीमारी) का आयुष पद्धति (आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं योग) से आयुष चिकित्सकों द्वारा बीमारी की पहचान कर दवा वितरण तथा पीवीटीजी कैंप (पिछड़े जनजातीय) महिलाओं के बीच मासिक धर्म के दौरान सफाई को लेकर सेनेटरी पैड एवम अंतःवस्त्र का वितरण कर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. शिविर में आयुष विभाग के कर्मी समेत ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version