नाबालिग का यौन शोषण व रंगदारी मांगने के अलग-अलग आरोप में दो लोगों को जेल

नाबालिग का यौन शोषण व रंगदारी मांगने के अलग-अलग आरोप में दो लोगों को जेल

By SHAILESH AMBASHTHA | July 15, 2025 9:36 PM
an image

चंदवा़ लातेहार पुलिस कप्तान कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने नाबालिग से यौन शोषण व रंगदारी मांगने के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनमें अनूप उरांव पिता बनेश्वर उरांव (बनहरदी, चंदवा) व मुकेश कुमार पिता मनोज कुमार (नवाजयपुर, पलामू) शामिल है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक श्री कुमार ने बताया कि चंदवा थाना कांड संख्या 153/25 के आरोप में अनूप उरांव को गिरफ्तार किया गया है. उसके विरुद्ध नाबालिग किशोरी ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. वहीं मुकेश कुमार के विरुद्ध ट्रक चालक रितेश कुमार ने चंदवा थाना में कांड संख्या 167/25 के तहत मामला दर्ज कराया था. इसमें रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया था. मुकेश कुमार रिकवरी एजेंट का काम करता है. दोनों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है. गुरु पूजन सह गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आज

बारियातू़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बैनर तले गुरु पूजन सह गुरु दक्षिणा कार्यक्रम बुधवार दोपहर बाद आयोजित होगा. उक्त जानकारी पलामू विभाग संघ चालक जानकी नंदन राणा ने दी. उन्होंने बताया कि संघ के वार्षिक परंपरागत गतिविधियों में से यह कार्यक्रम एक है. इसमेंं स्वयं सेवक गुरु के प्रतीक रूप में भगवा ध्वज का पूजन करते हैं. ध्वज को ही गुरु दक्षिणा अर्पित करते हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक सद्भाव प्रांत प्रमुख विजय घोष मौजूद रहेंगे. सह जिला कार्यवाह सत्येंद्र प्रसाद ने सभी स्वयंसेवक व प्रबुद्ध नागरिकजनों से ससमय कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version