चंदवा़ लातेहार पुलिस कप्तान कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने नाबालिग से यौन शोषण व रंगदारी मांगने के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनमें अनूप उरांव पिता बनेश्वर उरांव (बनहरदी, चंदवा) व मुकेश कुमार पिता मनोज कुमार (नवाजयपुर, पलामू) शामिल है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक श्री कुमार ने बताया कि चंदवा थाना कांड संख्या 153/25 के आरोप में अनूप उरांव को गिरफ्तार किया गया है. उसके विरुद्ध नाबालिग किशोरी ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. वहीं मुकेश कुमार के विरुद्ध ट्रक चालक रितेश कुमार ने चंदवा थाना में कांड संख्या 167/25 के तहत मामला दर्ज कराया था. इसमें रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया था. मुकेश कुमार रिकवरी एजेंट का काम करता है. दोनों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है. गुरु पूजन सह गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आज
संबंधित खबर
और खबरें