बारातियों से भरी बस ट्रक से टकरायी, सात घायल

थाना क्षेत्र के एनएच-75 पर सिंजो गांव के समीप शिव मंदिर के पास सोमवार को तड़के चार बजे बारातियों से भरी यात्री बस और ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी.

By VIKASH NATH | June 9, 2025 10:02 PM
an image

दो की स्थिति नाजुक तसवीर-9 लेट-1 दुर्घटना ग्रस्त बस व ट्रक मनिका. थाना क्षेत्र के एनएच-75 पर सिंजो गांव के समीप शिव मंदिर के पास सोमवार को तड़के चार बजे बारातियों से भरी यात्री बस और ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में आठ लोग घायल हो गये. घायलों का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल, लातेहार रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार भगत नामक यात्री बस बारातियों को लेकर लातेहार के सरयू जा रही थी. उसी वक्त लातेहार की ओर जा रहे एक ट्रक से बस की सीधी टक्कर हो गयी. दुर्घटना में दोनों वाहनों के अगले हिस्से के क्षतिग्रस्त हो गये. हालांकि दोनों वाहनों के चालक सुरक्षित हैं. घायलों में मानती देवी, परमेश्वर उरांव, रवींद्र उरांव, मनीता देवी, सरस्वती कुमारी, अनिकेत कुमार व सुचिता कुमारी शामिल हैं. सभी घायलों का स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज किया गया. इसके बाद लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में दो की हालत नाजुक है. घटना के बाद कुछ देर तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. थाना प्रभारी शशि कुमार वहां पहुंचे और आवागमन को सुचारू कराया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version