डॉल्फिन संरक्षण जागरूकता को लेकर प्रतियोगिता आयोजित, निकाली गयी रैली

डॉल्फिन संरक्षण जागरूकता को लेकर प्रतियोगिता आयोजित, निकाली गयी रैली

By SHAILESH AMBASHTHA | July 24, 2025 9:40 PM
an image

चंदवा़ डॉल्फिन संरक्षण जागरूकता को लेकर स्थानीय ग्रीनफील्ड एकेडमी परिसर में गुरुवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. बच्चों को डॉल्फिन व अन्य जलीय जीव के संरक्षण को लेकर शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को इससे संबंधित वीडियो दिखाये गये. वीडियो देखकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आये़ं इस दौरान बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों ने चित्रकला में अपनी प्रतिभा दिखायी़ उक्त कार्यक्रम के बाद बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. विद्यालय परिसर से लोग प्रखंड कार्यालय, इंदिरा गांधी चौक, मेन रोड, बुधबाजार होते पुनः विद्यालय पहुंचे. रैली में शामिल बच्चे जलीय जीवों के संरक्षण संबंधी नारे लगा रहे थे. जलजीव व डॉल्फिन संरक्षण को लेकर बैनर-पोस्टर लिये थे. कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या अन्नाकुट्टी, निदेशक अरविंद कुमार सिंह, सहनिदेशिका अनुराधा सिंह ने सक्रिय भागीदारी निभायी. निदेशक श्री सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को लेकर बच्चों व अन्य लोगों को जागरूक करना है. बताया कि डॉल्फिन व अन्य जलीय जीवों का संरक्षण जरूरी है. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक एलेक्स कंडूलना, शुभम, अमर, सुभोजीत व मधु ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग व उत्तरदायी नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे़

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version