चंदवा व बारियातू से कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना

बाबा नगरी देवघर के श्रावणी मेला की शुरुआत होने के बाद शिव भक्तों में उत्साह देखते ही बन रहा है.

By VIKASH NATH | July 11, 2025 7:05 PM
feature

फोटो : 11 चांद 9 : बारियातू से रवाना होते कांवरियों का जत्था.

चंदवा/बारियातू. बाबा नगरी देवघर के श्रावणी मेला की शुरुआत होने के बाद शिव भक्तों में उत्साह देखते ही बन रहा है. लोग बाबा के दर्शन को बाबा धाम जा रहे हैं. शुक्रवार को चंदवा शहर से पांच कांवरियों को जत्था बाबाधाम के लिए रवाना हुआ. इससे पूर्व मां नगर भगवती मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त की यात्रा शुरू की. जत्थे में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विनय कुमार उर्फ रिक्की, विधायक प्रतिनिधि आदर्श रविराज, एई निशांत कुमार, अपूर्व गुप्ता व सीताराम कुमार शामिल हैं. उधर बारियातू के साल्वे गांव से राज मिस्त्री का एक जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ. जत्था में शामिल मुकेश गंझू ने बताया कि साल्वे मंदिर में पूजा-अर्चना कर वे लोग बाबा बैद्यनाथधाम के लिए निकले है. जत्था में झुमन गंझू, सचीतानंद राणा, बिरजू गंझू, कर्म गंझू, परमेश्वर गंझू, जगरनाथ गंझू, दसरथ गंझू, रोहित गंझू, श्माधी गंझू, सुषमा कुमारी समेत अन्य श्रद्धालु शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version