हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, चार घर किया क्षतिग्रस्त

प्रखण्ड क्षेत्र के सेरनदाग पंचायत अंतर्गत बंदुआ व केडू ग्राम में शनिवार की रात में जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया

By DEEPAK | August 3, 2025 10:18 PM
an image

हेरहंज. प्रखण्ड क्षेत्र के सेरनदाग पंचायत अंतर्गत बंदुआ व केडू ग्राम में शनिवार की रात में जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया. बंदुआ में बिनोद लोहरा व खरीदन गंझू तथा केडू में साबिर अंसारी, बुधु भुइयां, मंगरा भुइयां व जंगली गंझू के घर को ध्वस्त कर दिया. खरीदन लोहरा की एक बकरी को भी मार डाला. इस सम्बंध में बंदुआ व केडू के ग्रामीणों ने बताया कि शाम सात बजे से ही बंदुआ ग्राम में हाथियों का झुंड आ धमका. बिनोद लोहरा व खरीदन लोहरा का घर को ध्वस्त किया. इसके बाद केडू ग्राम की ओर बढ़ गया. जहां साबिर अंसारी, बुधु भुइयां, मंगरा भुइयां व जंगाली गंझू के घर को ध्वस्त कर दिया. साथ-साथ सभी घर में रखे चावल,धान व मक्का को खाया व छटकर बर्बाद कर दिया. जंगली हाथियों के झुंड में तीन बच्चे भी हैं. ग्रामीण काफी दहशत में है. ग्रामीणो ने जिला प्रशासन व वन विभाग से उचित मुआवजा व हाथियों के झुंड को भगाने की पहल करने की मांग की है.

पुराना पुलिया का एप्रोच पथ बहा, आवागमन होगा ठप

महुआडांड़. प्रखंड को सामरी (छत्तीसगढ) से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित एक प्रमुख पुलिया का एप्रोच पथ बह जाने के कारण आवागमन पूरी तरह से ठप होने की कगार पर है. स्थिति इतनी गंभीर हो गयी है कि अब इस मार्ग से गुजरना वाहन चालकों के लिए जोखिम भरा हो गया है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या बीते कुछ वर्षों से लगातार बनी हुई है. लेकिन हाल की बारिश ने स्थिति और बिगाड़ दी है. जलभराव और मिट्टी कटाव के कारण पुराने पुलिया का एप्रोच पथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. जिससे छोटे-बड़े सभी वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है. पथ निर्माण विभाग द्वारा लगभग 45 करोड़ की लागत से हामी से ओरसा होते हुए छत्तीसगढ़ सीमा तक सड़क निर्माण की परियोजना चलाई जा रही है. इस परियोजना के तहत पुराने पुल के स्थान पर एक नया पुल भी बनाया जाना है. हालांकि निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका है और नया पुल अभी तक यातायात के लिए नहीं खोला गया है. अधूरे निर्माण कार्य और प्रशासन की उदासीनता से परेशान ग्रामीणों ने मांग की है कि बह चुके एप्रोच पथ की तत्काल मरम्मत की जाये और साथ ही नये पुल के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाये.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version