पर्यावरण संरक्षण में मिल का पत्थर साबित होगा बॉयोफ्यूल्स : बैजनाथ

एनएच-99 स्थित बारियातू से बालूमाथ जाने वाले मुख्य पथ पर सोमवार को शाहदेव ब्रदर्स द्वारा संचालित बाॅयोफ्यूल्स पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया गया.

By DEEPAK | May 12, 2025 9:45 PM
feature

प्रतिनिधि, बारियातू

एनएच-99 स्थित बारियातू से बालूमाथ जाने वाले मुख्य पथ पर सोमवार को शाहदेव ब्रदर्स द्वारा संचालित बाॅयोफ्यूल्स पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया गया. पूर्व शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के अलावा हिंदुस्तान बाॅयोफ्यूल्स कॉरपोरेशन के डायरेक्टर आशुतोष कुमार सिंह, बालूमाथ एसडीपीओ बिनोद रवानी, संचालक की माता पदमावती कुंवर, प्रमुख उर्मिला देवी, उपप्रमुख निशा शाहदेव, मुखिया राजीव भगत, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र गंझू ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री राम ने कहा कि प्रखंड के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है. बाॅयोफ्यूल्स पेट्रोल पंप उर्जा आत्मनिर्भरता व पर्यावरण संरक्षण में मिल का पत्थर साबित होगा. यह नये भारत की शुरुआत है. इससे रोजगार के नये अवसर भी खुलेंगे. उन्होंने शाहदेव ब्रदर्स को बधाई भी. पूर्व मंत्री ने अपने स्कॉट वाहन में स्वयं बॉयो ईंधन भरकर पंप का शुरुआत की. डायरेक्टर श्री सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बाॅयोफ्यूल्स सस्ता, टीकाउ व विश्वसनीय साधन साबित होगा. बताया कि यह ईंधन पूरी तरह सुरक्षित है. इससे वाहनों में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी नहीं होगी. अधिक माइलेज व कम प्रदूषण इसकी विशेषता है. पर्यावरण संरक्षण में भी यह सहायक होगा. कंपनी का उद्देश्य ग्रामीणों को बेहतर विकल्प देना है. संचालक जय कालीनाथ शाहदेव व लाल आशीष नाथ शाहदेव ने बताया कि कंपनी ने जो जिम्मेदारी हमें सौंपी है, उसे ईमानदारी से निभायेंगे. ग्राहकों को सुगमता से ईंधन उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत किया गया. मौके पर मोतिउर्रहमान के अलावा जेएमएम संगठन सचिव मो. होजैफा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रीगन कुमार, कांग्रेस नेता कामेश्वर भोग्ता, प्रदीप गंझू, मो. जुबैर, पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात, अवध किशोर सिंह, प्रमोद प्रसाद सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि पंकज तिवारी, किशोर प्रसाद, शशिकुमार सिंह, विजय सिंह, कृष्णा सिंह, पवन प्रसाद, नंदू उरांव, ईश्वरी उरांव, सविता देवी, उमेश प्रसाद, कृष्ण प्रसाद, पुनेश्वर प्रजापति, सुदामा प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद, मो. इब्राहिम, मो. सलाउद्दीन (फुचानी), राकेश प्रजापति, महेंद्र उरांव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version