चलती कार में लगी आग, सवार युवकों ने बचायी जान

जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरूंद घाटी में सोमवार को एक चलती कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी

By DEEPAK | June 2, 2025 9:02 PM
an image

महुआडांड़. जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरूंद घाटी में सोमवार को एक चलती कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. कार में सवार तीन युवक समय रहते कूद गये और बाल-बाल बचे, लेकिन इसके बाद वे वाहन को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक नशे की हालत में थे. आग लगने के बावजूद उन्होंने कार के डैशबोर्ड से शराब की बोतल निकाली और जब राहगीरों ने उनसे बातचीत करने का प्रयास किया, तो वे भाग खड़े हुए. इस हादसे के कारण घाटी में करीब आधे घंटे तक जाम जैसी स्थिति बनी रही. घटना की सूचना मिलते ही महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से जल चुकी कार को सड़क से हटवाया, ताकि यातायात सामान्य हो सके. फिलहाल, कार किसकी थी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. क्योंकि आग से नंबर प्लेट पूरी तरह जल चुकी है और वाहन की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version