स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई

जिला समाहरणालय के सभागार में सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई.

By VIKASH NATH | June 9, 2025 9:53 PM
an image

जहां संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम है, उन्हें चिह्नित करें : डीसी तसवीर-9 लेट-7 उपस्थित अधिकारी लातेहार. जिला समाहरणालय के सभागार में सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर कई निर्देश दिये. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन से जिले में हुए एएनसी एवं संस्थागत प्रसव के संख्या के बारे में जानकारी ली तथा संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर बल देते हुए वैसे क्षेत्रों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है जहां संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम है. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि एक माह के अंदर कार्य में सुधारात्मक प्रगति लाते हुए गर्भवती महिलाओं का एएनसी शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस वीएचएसएनडी की जानकारी के लिए निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने जिले में संचालित कुपोषण उपचार केंद्रों में कुपोषित बच्चों के उपचार के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती करवा कर उनका उचित उपचार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव के कमी के कारणों को दूर कर इसे लक्ष्य के अनुरूप बढ़ाया जाये. उपायुक्त ने सभी एमओआईसी को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना का आवेदन समय पर भेजने का निर्देश दिया. जिले में टीबी की रोकथाम एवं इलाज के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे जानकारी ली. उन्होंने फाइलेरिया व मलेरिया समेत अन्य बीमारियों के रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. मौके पर मुख्य रूप से गर्भवती महिला का एएनसी जांच, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस वीएचएसएनडी, संस्थागत प्रसव, सिजेरियन, आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड, हीमोग्लोबिन जांच समेत स्वास्थ्य संस्थान की आधारभूत संरचना को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगरई, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ अखिलेश्वर सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ शोभना टोप्पो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चन्दन व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version