बारियातू. प्रखंड मुख्यालय समेत सभी पंचायतों में गुरुवार को विशेष आधार मोबाइल नंबर अपडेट कैंप की शुरुआत की गयी. अभियान 30 मई तक चलेगा. बीडीओ अमित कुमार पासवान ने बताया कि महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को समय पर नहीं मिल पा रहा था. उनके आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं थे. इसे लेकर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर कैंप लगाया जा रहा है. विशेष शिविर प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से शाम पांच बजे तक संचालित होगा. पहले दिन गुरुवार को बारियातू, अमरवाडीह, बालुभांग, डाढ़ा, साल्वे व शिबला पंचायत में इसका आयोजन किया गया. शिविर 23 मई तक चलेगा. वहीं गोनिया, फुलसू व टोंटी पंचायत में 24 से 25 मई तक शिविर चलेगा. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में 30 मई को यह शिविर संचालित होगा. बीडीओ ने लाभुकों से इस विशेष कैंप का लाभ लेने की अपील की है.
संबंधित खबर
और खबरें