बालूमाथ. विधायक प्रकाश राम ने शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में महिला समूह के बीच अनुदान प्राप्त ट्रैक्टर का वितरण किया. उक्त ट्रैक्टर झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत भूमि संरक्षण निदेशालय, जेएएमटीटीसी ने उपलब्ध कराया था. कृषि उपकरण के रूप में प्रखंड के खरटिया गांव में संचालित आम दल महिला समूह को अनुदान पर ट्रैक्टर सौंपा गया. विधायक श्री राम ने कहा कि वर्तमान समय में तकनीक आधारित खेती से ही बेहतर उपज पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि महिला समूह को ट्रैक्टर दिया जा रहा है. समूह इसका सही उपयोग करे. स्थानीय जरूरतों को पूरा करने के साथ आर्थिक संपन्नता भी लाये. मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रियंका देवी, लक्ष्मण कुशवाहा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें