लातेहार. ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व में सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण के लिए उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आगामी त्योहार को देखते हुए विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने की आवश्यकता है. साथ ही हमें विशेष एहतियात व निगरानी बरतने की आवश्यकता है, ताकि शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व को संपन्न कराया जा सके. उपायुक्त ने सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को बकरीद पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु पूरी चौकसी बनाये रखने के निर्देश दिया है. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारियों को ईद-उल-जोहा (बकरीद) को लेकर शांति समिति की बैठक करने के निर्देश दिया.
पुलिस विभाग को पर्व के दौरान शहर के समस्त चौक-चौराहों व महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही है. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान यदि किसी शरारती तत्व द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने की कोशिश की गयी, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने विधि व्यवस्था से संबंधित छोटी-बड़ी सभी घटनाओं के बारे में जिला नियंत्रण कक्ष एवं वरीय पदाधिकारियों को अविलंब सूचना देने की बात कही. पुलिस अधीक्षक श्री गौरव ने कहा कि बकरीद के अवसर पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जायेगी.
पर्व के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सद्भाव में विघ्न उत्पन्न करने वाले तत्वों के खिलाफ विधिसम्मत प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जिला स्तर पर 24 घंटा कंट्रोल रूम नंबर 06565–247981 पर अथवा कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 08987796308 पर कॉल कर सूचना को साझा किया जा सकता है. साथ ही साइबर सेल के मोबाइल नंबर 6206159795 पर अथवा 112 पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं. बैठक में परियोजना निदेशक आइटीडीए प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे, एसडीपीओ अरविंद कुमार, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, पंकज तिवारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है