बरवाडीह. स्थानीय थाना परिसर मे अंचलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में ईद-उल-जोहा (बकरीद) का पर्व मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. मौके पर सीओ ने कहा कि पर्व के दौरान किसी शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने की कोशिश की गई तो उसके विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी. उन्होंने बकरीद पर्व पर असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए सभी लोगो से सहयोग की बात कही. थाना प्रभारी राधेश्याम प्रसाद ने कहा कि बकरीद पर्व को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रखी गई है. सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी एवं पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. थाना प्रभारी ने प्रखंड के दूसरे समुदाय से भी बकरीद पर्व को शांतिपूर्वक आपसी भाई चारा में सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. बैठक में आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन, सब इंस्पेक्टर सुनील मंडल, एएसआई पंचरत्न यादव, उपेन्द्र सिंह, साबिर अंसारी, मुखिया कालो देवी, बुधेस्वर सिंह, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, विधायक प्रतिनिधि प्रेमकुमार सिंह, हुलास सिंह, नरेश यादव, खुर्शीद आलम व जय प्रकाश रजक समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें