भ्रष्टाचार के विरोध आजसू पार्टी का हल्ला बोल

जिला समाहरणालय के समक्ष शनिवार को आजसू पार्टी की ओर से जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार व जनहित के मुद्दों लेकर हल्ला बोल सह एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | April 12, 2025 7:47 PM
an image

लातेहार. जिला समाहरणालय के समक्ष शनिवार को आजसू पार्टी की ओर से जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार व जनहित के मुद्दों लेकर हल्ला बोल सह एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना को संबोधित करते हुए आजसू जिलाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने नगर पंचायत की ओर से होल्डिंग टैक्स वसूली का विरोध किया. कहा कि नगर पंचायत सिर्फ सरकारी कार्यालय व आवास तथा शहर के मेन रोड में साफ-सफाई व अन्य योजनाएं चलाती है. शहर के कई इलाकों में नगर पंचायत की योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. इन इलाकों में सिर्फ नगर पंचायत की ओर से होल्डिंग टैक्स की वसूली की जा रही है. इसे तत्काल बंद करने की जरूरत है. श्री पांडेय ने कहा कि लातेहार प्रखंड के बीपीओ की ओर से मनमानी किये जाने के कारण प्रखंड में मनरेगा का कार्य प्रभावित हो गया है. श्री पांडेय ने बीपीओ द्वारा लाभुकों से नाजायज रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीपीओ के मनमाना रवैये के कारण यहां के मजदूर रोजगार के अभाव में पलायन कर रहे हैं. जिले के कई क्षेत्रों के कोयला का खनन किया जाना है, इसके लिए भूमि का अधिग्रहण किया जाना है. लेकिन, उन क्षेत्रों में आइटीडीए की ओर से निर्माण कार्य कराने की तैयारी की जा रही है. यह सरकारी राशि का दुरुपयोग है. जब इन इलाकों में कोलियरी के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है, तो उन क्षेत्रों में निर्माण कार्य सरकारी राशि का दुरुपयोग है. उन्होंने कहा कि सरकारी शराब दुकानों में एमआरपी के अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री इंस्पेक्टर के इशारे पर किया जा रहा है. जिले के पर्यटन स्थल नेतरहाट में अवैध रूप से सरकारी शराब दुकान चलाने की तैयारी की गयी थी, जिसे स्थानीय लोगों के विरोध के बाद बंद कराया गया. धरना के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया. मौके पर वीरेंद्र ठाकुर, सरोज लोहरा, आरके सिंह, कमलदेव उरांव, नीरज कुमार, संदीप कुमार, सागर कुमार, विक्रम कुमार, रीमा देवी, देवेंद्र प्रसाद व विकास साहू समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version