मनरेगा योजना में बिना काम कराये राशि की निकासी का आरोप, दिया आवेदन

मनरेगा योजना में बिना काम कराये राशि की निकासी का आरोप, दिया आवेदन

By SHAILESH AMBASHTHA | July 8, 2025 9:16 PM
feature

लातेहार ़ जिले के चंदवा प्रखंड के डुमारो पंचायत में मनरेगा योजनाओं में भारी गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है. पंचायत में मनरेगा की योजना में बिना काम कराये ही राशि की निकासी कर ली जा रही है. पंचायत के निंद्रा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने इस लूट के खिलाफ आवाज उठायी है. महिला-पुरुष मंगलवार को समाहरणालय पहुंचकर उपायुक्त और विधायक को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों में झिरगा मुंडा, शंकर टाना भगत, संतोष गंझू, पुना ठाकुर, चंद लोहरा, कमलेश यादव, सिकंदर ठाकुर, अनिल गंझू, फूला देवी, उर्मिला देवी, शीला देवी समेत कई ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक और रोजगार सेवक की मिलीभगत से बिचौलिया योजना में बिना कार्य कराये ही रुपये की निकासी कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वीरेंद्र यादव और प्रफुल्ल यादव नाम के दो दलाल मनरेगा लाभुकों के खाते में अवैध रूप से रुपया डालते हैं. फिर इन रुपयों की निकासी कर ली जाती है. यही नहीं विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना, प्रधानमंत्री किसान योजना और छात्रवृत्ति की राशि भी निकाल ली जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में अधिकतर आदिवासी परिवार के लोग निवास करते हैं. कम पढ़े-लिखे होने का फायदा उठाकर जनप्रतिनिधि, पंचायत कर्मी और दलाल मिलकर पूरा खेल कर रहे हैं. ग्रामीणों ने मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक और दोनों दलालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version