आंगनबाड़ी सेविका चयन के दौरान मारपीट, मामला पहुंचा थाना

आंगनबाड़ी सेविका चयन के दौरान मारपीट, मामला पहुंचा थाना

By SHAILESH AMBASHTHA | July 27, 2025 9:34 PM
an image

बालूमाथ़ प्रखंड अंतर्गत बुकरू गांव में आंगनबाड़ी सेविका चयन के दौरान जमकर विवाद हुआ. यह विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. इस घटना में बुकरू गांव निवासी बालेश्वर भोगता घायल हो गये. घायल बालेश्वर भोगता ने बालूमाथ थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में उसने कहा है कि बुकरू स्थित आंगनबाड़ी भवन में आंगनबाड़ी सेविका का चयन कार्य चल रहा था. चयन प्रक्रिया में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सोमा उरांव, महिला पर्यवेक्षिका ममता मासूम उपस्थित थीं. इसी दौरान उसने यह कहकर आपति जतायी कि उम्मीदवार रीता कुमारी पति मुंशी गंझू द्वारा पूर्व में भी फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर आवेदन किया गया था. इसे ग्रामीणों ने पहले भी सत्यापन के बाद सत्य पाया था. बालेश्वर का आरोप है कि जब उन्होंने इस मुद्दे को महिला पर्यवेक्षिका के समक्ष उठाया. और चयन प्रक्रिया पर आपत्ति जतायी तो मौके पर मौजूद काली गंझू, तनना गंझू समेत अन्य लोगों ने एकजुट होकर अधिकारी के सामने ही उनपर हमला कर दिया. घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल बालूमाथ थाना पहुंचकर आवेदन दिया. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है, जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version