आवेदनों का जल्द होगा निष्पादन : डीसी

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समाहरणायल में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया.

By DEEPAK | August 1, 2025 10:41 PM
an image

लातेहार. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समाहरणायल मे साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. जन शिकायत निवारण के दौरान उपायुक्त ने वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी एवं आश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जायेगा. लातेहार प्रखंड के डेमू पंचायत के निन्दिर गांव निवासी सुनीता देवी ने उपायुक्त के समक्ष आवेदन देकर पशु शेड दिलाने की मांग की. उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि उनके पास कुछ पशु हैं, लेकिन पशुपालन शेड की अनुपलब्धता के कारण वह अपने पशुओं को सुरक्षित तरीके से रखने में असमर्थ हैं. आवेदन को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित कर नियमानुसार करवाई करने का निर्देश दिया. जन शिकायत निवारण में कुल 12 आवेदन प्राप्त हुए जो मुख्य रूप से जमीन विवाद, रोजगार, आंगनबाड़ी सेविका चयन से संबंधी जुड़े आवेदन आये. जन शिकायत में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएं को सुनने के बाद उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारिौयों को अग्रसारित कर सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया. उपायुक्त के निर्देश पर आम लोगो की समस्याओं के समाधान और शिकायत के निष्पादन हेतु जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों के कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार एंव शुक्रवार को जन शिकायत निवारण का आयोजन किया जाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version