चंदवा. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के गुमला सेवा केंद्र की पहल पर संचालित नशा मुक्त भारत अभियान के दौरान गांव-टोलों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को देवी मंडप, थाना टोली व कुसुमटोली में अभियान चलाया गया. राजयोगिनी शांति दीदी के नेतृत्व में यह अभियान युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए जारी है. अभियान के तहत अज्ञान नींद से जागो कुंभकर्ण की झांकी बनाकर लोगों के बीच जागरूकता फैलायी जा रही है. यह झांकी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है. ब्रह्मकुमारी पूर्णिमा बहन, अमृता भवन, ब्रह्मकुमार शिव भाई, मंगल भाई समेत अन्य लोग छात्रों को नशा व मोबाइल की लत से बचने के तरीके से अवगत करा रहे हैं. कार्यक्रम के बाद लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलायी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें