लातेहार ़ फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम आइडीए-एमडीए 2025 के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर समाहरणालय परिसर से उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में 10 से 25 अगस्त तक फाइलेरिया रोधी दवा खिलायी जायेगी. इस जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न पंचायतों और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को फाइलेरिया के लक्षण, बचाव के उपाय तथा इसके समय पर इलाज के बारे में जानकारी दी जायेगी. जनमानस को फाइलेरिया उन्मूलन के प्रति संवेदनशील और जागरूक किया जायेगा. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है जो मच्छर के काटने से फैलती है. इसे रोकने के लिए समुदाय स्तर पर जागरूकता बेहद आवश्यक है. उन्होंने जिलेवासियों से इस कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया विलोपन की दवा का सेवन करके स्वयं को फाइलेरिया से सुरक्षित एवं लातेहार जिला को फाइलेरिया मुक्त बनाने की अपील की है. लातेहार जिला अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलायी जायेगी. कार्यक्रम के पहले दिन 10 अगस्त को स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा बूथ पर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा डीइसी, एलबेंडाजॉल एवं आइवरमेक्टिन की खुराक खिलायी जायेगी. इसके लिए जिले में कुल 1054 बूथ बनाये गये हैं. 11 से 25 अगस्त तक स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर छूटे हुए व्यक्तियों को फाइलेरिया रोधी दवा की खुराक खिलायेंगे. इस दवा का सेवन खाली पेट नहीं करने की बात कही है. मौके पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो, जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ मारसा टोपनो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें