राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ जयंत लकड़ा के निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत एमपीडब्ल्यू की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया.

By ANUJ SINGH | May 16, 2025 8:33 PM
feature

बरवाडीह. राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर शुक्रवार को प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ जयंत लकड़ा के निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत एमपीडब्ल्यू की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया. प्रखंड स्थित बभनडीह मध्य विद्यालय के पोषित क्षेत्र में डेंगू बीमारी से बचाव को लेकर घरों के ऊपर या आसपास पुराने टायर, डिस्पोजल कप, कबाड़ में पानी नहीं जमने देने, पानी के बर्तन, पानी की टंकी को ढंककर रखने, अपने घरों के आसपास बनी नाली, फूलों के गमलों में पानी का जमाव नहीं होने देने की बात कही गयी. जागरूकता अभियान में लोगों को डेंगू से बचाव के लिए बिना मच्छरदानी के नहीं सोने, मच्छरों से बचाव हेतु अपनी-अपनी खिड़कियों पर जाली लगाने की अपील की गयी. वहीं छेछा पंचायत के सभी गांवों व टोलों समेत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर शिक्षक रामनाथ राम, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, शिशुपाल सिन्हा, एंटोनिया खलखो, मीणा टोप्पो, लीलावती देवी, शमसीदा बानो व कुलदीप सिंह समेत कई शिक्षक शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version