मानव तस्करी की रोकथाम को लेकर सतर्क और जागरूक रहें

मानव तस्करी की रोकथाम को लेकर सतर्क और जागरूक रहें

By SHAILESH AMBASHTHA | July 30, 2025 10:48 PM
an image

चंदवा़ विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस के अवसर पर बुधवार को चंदवा प्रखंड के सेरक पंचायत सचिवालय परिसर में जन साहस संस्था द्वारा मानव तस्करी की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मानव तस्करों की पहचान, मानव तस्करी क्या है, यह कैसे होती है और इससे कैसे बचा जा सकता है, इस पर विस्तार से जानकारी दी गयी. जन साहस की टीम ने लोक कला प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. मुखिया अनीता भगत ने बताया कि पंचायत भवन में प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण किया जा रहा है. उन्होंने मानव तस्करी की रोकथाम को लेकर सतर्क रहने और जागरूक होने की अपील की. जन साहस संस्था के जिला समन्वयक शुभम कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में कुछ लोग भोले-भाले ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर तस्करी की जाल में फंसा रहे हैं. संस्था इस पर लगातार काम कर रही है. उन्होंने संस्था द्वारा संचालित मजदूर हेल्पलाइन नंबर 180012011211 की जानकारी भी दी. मौके पर उपमुखिया शांति देवी, पंचायत सचिव चंदन कुमार, वार्ड सदस्य, जन साहस टीम के सदस्य शुभम कुमार, अवध कुमार, रंजीत जोसेफ, रम्मी, श्वेता, अंजू समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे. थाना प्रभारी ने दिया योगदान बरवाडीह. जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बरवाडीह और छिपादोहर के थाना प्रभारी का तबादला कर दिया है. छिपादोहर के थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह को हटाते हुए उनके जगह पर सब इंस्पेक्टर यकीन अंसारी को नया थाना प्रभारी बनाया गया है. जबकि बरवाडीह के थाना प्रभारी राधे श्याम कुमार के जगह पर अनूप कुमार को पदस्थापित करते हुए थाना प्रभारी बनाया है. दोनों पदस्थापित नव थाना प्रभारी ने मंगलवार शाम को अपना-अपना योगदान दे दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version