हेरहंज. साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर की ओर से लगातार आंदोलन चलाया जा रहा है. इसी के तहत गुरुवार को हेरहंज प्रखंड के प्लस टू उवि में जागरूकता अभियान चलाया गया. यहां विद्यालय के बच्चों को साइबर अपराध की जानकारी दी गयी. थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया ने बच्चों को बताया कि डिजिटल डिवाइस से किये गये अपराध को ही साइबर क्राइम कहते हैं. साइबर ठगी व अपराध का ग्राफ इन दिनों काफी बढ़ा है. किसी भी अनजाने लिंक को टच करना आज खतरे से खाली नहीं है. साइबर अपराध से संबंधित किसी तरह की शिकायत डायल 1930 पर किया जा सकता है. उन्होंने बच्चों से कहा कि यह समय पढ़ाई पर ध्यान देने का है. व्हाट्सअप, फेसबुक, इस्टाग्राम, ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म के उपयोग से छात्रों का बचना चाहिये. इंटरनेट में कई जानकारी है. हमें तय करना है कि हमारे लिए क्या जरूरत की चीजें है. सरकारी योजनाओं से संबंधित कई लिंक व्हाटसअप पर आ रहे हैं. कई लिंक फेक भी होते हैं. बच्चों से कहा कि यह एआइ का जमाना है. आपकी तस्वीर कभी भी, कहीं भी उपयोग हो सकता है. ऐसे में सभी को सजग रहने की जरूरत है. यदि आपके साथ साइबर अपराध हुआ है, तो तनाव में नहीं रहें. अभिभावक पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दें. संचालन प्रभारी प्राचार्य उदय कुमार कर रहे थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभात खबर के प्रदीप यादव व अरशद आजमी का योगदान रहा. मौके पर शिक्षक राहुल कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, भीम राम, मनोज कुमार, शंकर नायक, शिक्षिका खुशबू कुमारी, लवली कुमारी, निवास कुमार सिंह, ब्रह्मदेव यादव, फिरोज अंसारी, आशुतोष आरोही समेत बच्चे मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें