Home झारखण्ड लातेहार शिविर में लाभुकों को योजनाओं की जानकारी दी

शिविर में लाभुकों को योजनाओं की जानकारी दी

0
शिविर में लाभुकों को योजनाओं की जानकारी दी

बरवाडीह. प्रखंड के छेछा पंचायत सचिवालय में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर लगाया गया. इसमें लोगों को सड़क, पेयजल, स्वास्थ, बिजली, आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने को लेकर आवेदन लिया गया. उप प्रमुख विरेंद्र जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन के प्रयास से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास करने की दिशा में काम किया जा रहा है. लोगों को इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए. शिविर के दौरान दो दर्जन से अधिक स्टाॅल लगाये गये थे. जिसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान जन-धन खाता, विधवा पेंशन, विकालांग पेंशन, बीपीएल विश्वकर्मा योजना, स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गयी. शिविर में अलग-अलग 128 आवेदन प्राप्त हुए. मौके पर प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव, पशुपालन पदाधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार, प्रभारी बीपीओ कमलेश सिंह, सहायक अभियंता रविकांत रवि, विजय कुमार पप्पू व रामनाथ कुमार समेत कई लोग मौजूद थे. राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया

लातेहार. एनएच-75 पर डुडंगी गांव के समीप जिला कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को राहुल गांधी का जन्मदिन धूमधाम मनाया गया. मौके पर सभी ने केक काटा और एक-दूसरे को खिलाकर श्री गांधी के लंबी उम्र की कामना की. मौके पर जिला अध्यक्ष गुंजर उरांव, प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, युवा जिला अध्यक्ष अमित यादव, महिला जिला अध्यक्ष अनिता देवी, सरयू प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि सुनील प्रसाद, सरयू प्रखंड अध्यक्ष अख्तर, नगर महिला अध्यक्ष संजीदा खान, मनोज पासवान, सोनू यादव, सकलदीप उरांव, कुलदीप यादव, राजीव बग्गा, सुनीता देवी, रोहित सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version