अपराधियों की बड़ी साजिश नाकाम, एक अपराधी गिरफ्तार

प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी आपराधिक साजिश को विफल कर दिया है.

By VIKASH NATH | June 8, 2025 6:26 PM
an image

छिपादोहर थाना मे आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ भरत राम ने दी

बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी आपराधिक साजिश को विफल कर दिया है. इस आशय की जानकारी छिपादोहर थाना मे आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ भरत राम ने दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी तत्व के लोग रबदी पुल के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. एसडीपीओ श्री राम के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम रबदी पुल के पास पहुंची. तभी मौके पर मौजूद आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने सभी अपराधियो का पीछा किया जिसमे एक अपराधी को पकड़ लिया गया. जिसकी पहचान चिंटू मिश्रा उर्फ सियाराम मिश्रा पिता विजय मिश्रा ग्राम दुबे मरहटिया गढ़वा जिला के रूप में हुई है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक अवैध देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए अपराधी से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उसने बताया कि वह 10-12 सदस्यों वाले एक बड़े गिरोह का हिस्सा है. जो झारखंड के गढ़वा, पलामू, लातेहार, गुमला, लोहरदगा, रांची तथा बिहार के रोहतास, औरंगाबाद और गया जिलों में सक्रिय है. यह गिरोह सुनसान इलाकों में राहगीरों, व्यापारियों से लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता है. हाल ही में छिपादोहर थाना क्षेत्र में हुई लूट की दो घटनाओं में भी यह गिरोह शामिल रहा है. गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ छिपादोहर, बरवाडीह, गुमला के विशुनपुर, मेराल और गढ़वा थाना मे कई मामले दर्ज है. छापामारी दल में छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, पुअनि रितेश कुमार राव, सअनि अन्नत कुमार व निरीक्षक इन्द्रजीत तिवारी व आईआरबी-4 तथा सैट-137 के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version