हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, रोड जाम

बालूमाथ-पांकी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम पचफेड़ी गांव के समीप एक हाइवा ने बाइक सवार हेरहंज के लावागड़ा निवासी रमेश उरांव (पिता-जगेश्वर उरांव) को चपेट में ले लिया. इस हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

By ANUJ SINGH | April 12, 2025 7:56 PM
an image

बालूमाथ. बालूमाथ-पांकी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम पचफेड़ी गांव के समीप एक हाइवा ने बाइक सवार हेरहंज के लावागड़ा निवासी रमेश उरांव (पिता-जगेश्वर उरांव) को चपेट में ले लिया. इस हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों व परिजनों ने बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ को रात दस बजे से पचफेड़ी गांव के समीप जाम कर दिया. जामकर्ता मुआवजा व नौकरी की मांग कर रहे थे. जाम के कारण सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की कतार लग गयी. इसी दौरान आक्रोशित लोगों ने जाम में रुके एक हाइवा (जेएच-02बीएस-0740) में आग लगा दी. हाइवा तुबैद कोल परियोजना से कोयला लेकर बालूमाथ के कुसमाही कोल साइडिंग जा रहा था. आगजनी में हाइवा पूरी तरह जलकर खाक हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद रवानी, बीडीओ सोमा उरांव, हेरहंज थाना प्रभारी केपी सिंह समेत अन्य अधिकारी जामस्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की. देर रात करीब दो बजे लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया गया. नकद मुआवजा राशि मिली अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत हर संभव मुआवजा देने की बात कही. वहीं तुबैद कंपनी की पहल पर पांच लाख रुपये में से तीन लाख नकद परिजनों को दिये गये. वहीं परिवार के एक सदस्य को कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी देने की बात कही गयी. शेष दो लाख रुपये की राशि एक दिन बाद देने की बात कही गयी. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है. हाइवा जलानेवालों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इस दौरान करीब पांच घंटे तक सड़क जाम रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version