
लातेहार ़ एनएच-75 पर सदर थाना क्षेत्र के करकट स्थित वनशक्ति होटल के पास शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे ताज नामक यात्री बस के धक्के से बाइक पर सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान लालमनी देवी (मनिका) के रूप में हुई है. जबकि उसकी बेटी अमिता देवी और दामाद रामवृक्ष उरांव गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों नावागढ़ पंचायत के खैरा गांव के रहने वाले हैं. घायल अमिता देवी ने बताया कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर अपने मायके मनिका से खैरा गांव लौट रहे थे. तभी वनशक्ति होटल के मोड़ के पास ताज नामक यात्री बस ने बाइक में धक्का मार दिया. इससे लालमनी देवी सड़क पर गिर गयी जिसे बस ने बुरी तरह कुचल दिया. जिससे महिला का शरीर दो हिस्सों में बंट गया. शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों घायलों को एंबुलेंस से लातेहार सदर अस्पताल ले गयी. डाॅ अखिलेश्वर प्रसाद ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया है. डाॅ प्रसाद ने बताया कि दोनों को शरीर के कई हिस्सो के अलावा हाथ और पैर में गंभीर चोट लगी है. प्रभारी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को अस्पताल भेजा गया. बस को जब्त कर लिया गया है. बस का चालक फरार है. महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है