प्रखंड के बीएलओ को मिला चुनाव संबंधी प्रशिक्षण

सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड के सभी 132 बीएलओ और 14 पर्यवेक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | May 15, 2025 9:04 PM
feature

लातेहार. सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड के सभी 132 बीएलओ और 14 पर्यवेक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर आयोजित प्रशिक्षण में प्रखंड निर्वाचन कर्मी सह पर्यवेक्षक अतुल कुमार ने बताया कि चुनावी कार्यों में बीएलओ की भूमिका की जानकारी दी. कहा कि बीएलओ के कंधों पर प्रपत्र छह, सात, आठ आदि भरने की जिम्मेवारी होती है. सभी अपने पोषक क्षेत्र में बीएलओ की भूमिका का निर्वहन करते हैं. सभी व्यक्तियों से परिचित भी रहते हैं. उनके कार्य से ही लोकतंत्र मजबूत होता है. मौके पर जिला से आये प्रशिक्षकों ने मतदाता सूची अद्यतन, घर-घर का सर्वे, दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं की पहचान, डाटा इंट्री व एप्प के माध्यम से हेल्पलाइन कार्य आदि की जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 22-23 एवं 24 के प्रावधान की जानकारी बीएलओ को दी गयी. मौके पर पर्यवेक्षक पवन कुमार यादव, माया पांडेय, कौशल कुमार, पूनम देवी, अनुपमा केरकेट्टा, नुरेशा खातून, सुरेश प्रसाद, रेणु देवी, पूजा देवी, सुनीता देवी, अंजला देवी, देवी कुंती, रेखा देवी, सोनिया देवी, सरिता देवी, सूचित कुमार, लालन कुमार, राजीव रंजन, उदय प्रसाद, ललित प्रसाद, शत्रुघ्न कुमार व राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version