फोटो : 3 चांद 7 : रक्त संग्रह करते स्वास्थ्य कर्मी. प्रतिनिधि चंदवा . 24 मई से चल रहे फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सोमवार की रात प्रखंड के जमीरा पंचायत अंतर्गत चतरो गांव में रात्रि रक्त पट्ट संग्रह अभियान चलाया गया. अभियान चार जून तक चलेगा. चतरो गांव में अभियान का उदघाटन मुखिया दुर्गावती देवी, झामुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सितमोहन मुंडा, एमटीएस कृष्णकांत, एमपीडब्ल्यू विकास रंजन समेत अन्य ने किया. इसके बाद रात आठ बजे से 12 बजे तक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 20 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 155 लोगों का रक्त पट्ट संग्रह किया. एमटीएम कृष्णकांत से बताया कि फाइलेरिया मच्छरों के काटने से होता है. रात में फाइलेरिया के वायरस अधिक सक्रिय होते है. इस कारण रात्रि में रक्त नमूने लेने से माइक्रोफाइलेरिया के संचरण का पता लगाने में मदद मिलती है. सही समय पर इसके पहचान पर उचित उपचार से फाइलेरिया को रोका जा सकता है. मुखिया दुर्गावती देवी ने कहा कि क्षेत्र में फाइलेरिया का प्रकोप दिख रहा है. सजग होकर हमे इसकी रोकथाम की जरूरत है. मौके पर एमपीडब्ल्यू सीताराम कुमार, संजय कुमार विश्वकर्मा, अमर प्रसाद, चंद्र मोहन प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, चालक बादशाह खान, सहिया साथी दशमी देवी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें