Latehar News: तीन दिन से लापता नाबालिग लड़की का शव कुएं से बरामद, परिजनों ने जाम किया NH

Latehar News : लातेहार में तीन दिनों से गायब नाबालिग लड़की का शव कुएं से बरामद हुआ है. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच जाम कर दिया. पुलिस-प्रशासन ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटाया.

By Kunal Kishore | December 2, 2024 1:14 PM
an image

Latehar News : लातेहार जिले के चंदवा में तीन दिनों से लापता नाबालिग का शव कुएं से बरामद हो गया. शव मिलने का बाद गांव में सनसनी फैल गई है. वहीं शव मिलने के बाद परिजनों में गुस्सा है. शव मिलने के बाद परिजनों और आक्रोषित ग्रामीणों ने एनएच 75 और 99 जाम कर दिया. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है.

घर के पास अनुपयोगी कुएं से बरामद किया शव

चंदवा शहर से सटे डेम टोला निवासी गुडडू साव की नाबालिग बेटी तनु का शव सोमवार सुबह उसके घर के ही पास एक अनुपयोगी कुएं से बरामद किया गया. शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. तनु पिछले तीन दिनों से गायब थी. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को भी दी थी.

ग्रामीणों और पुलिस की मदद से शव को कुएं से निकाला गया

परिजनों और ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को कुएं से निकला. इसके बाद परिजन और ग्रामीण उग्र हो उठे. शव के साथ इंदिरा गांधी चौक पर एनएच 75 और 99 को जाम कर दिया. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. परिजन जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी और न्याय दिलाने की मांग पर अड़े थे.

 कड़ी मशक्कत के बाद माने ग्रामीण  

अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक, पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार ने करीब एक घंटे की मशक्कत की तब जाकर लोग माने. तब जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया औैर एनएच में जाम खुला. परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराते हुए आवेदन सौंपा है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: Jharkhand Crime News: लातेहार में बदमाशों का तांडव, कोयला लदे दो हाइवा को किया आग के हवाले

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version