विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि झारखंड वन्य जीव बोर्ड के द्वारा बरवाडीह प्रखंड के पुटवागढ़ में टाइगर सफारी निर्माण की मंजूरी मिलने पर अब इस कार्य को जल्द शुरू होने की संभावना बनी है. यह इलाका पर्यटन के मामले में तो समृद्ध हैं ही टाइगर सफारी इसकी पहचान और अधिक बढ़ायेगा. लोगों को आसानी से बाघ का दीदार हो सकेगा. विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार का प्रयास है कि पर्यटकों को अधिक से अधिक कैसे सुविधा दिया जा सके. वह स्वयं भी इस कार्य में लगे हुए हैं. उनका पूरा विधानसभा क्षेत्र पलामू टाइगर रिजर्व के अधीन है. जहां सिर्फ और सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देकर ही राजस्व प्राप्त करने के अलावा लोगों को रोजगार दिया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें