महुआडांड़़ प्रखंड के परहाटोली पंचायत में मजदूरी के लिए बाहर गये मजदूरों की कमाई दलाल द्वारा हड़प लेने का मामला सामने आया है. गांव के ही रिनदेश नायक ने जुलाई 2024 में अजित नगेसिया और उसकी पत्नी आशा देवी को त्रिपुरा के एक ईंट भट्टा में मजदूरी के लिए भेजा था. दंपती चार बच्चों के साथ वहां कई माह तक काम करते रहे. आशा देवी ने बताया कि मार्च 2025 में जब वे घर लौटे, तब तक उनकी मजदूरी 70 हजार रुपये हो चुकी थी. वहां रहते हुए वे खुराकी के लिए कुछ पैसे लेते रहे. लौटते समय उन्हें सिर्फ 20 हजार रुपये ठेकेदार से मिले. कुल मिलाकर 40 हजार रुपये हमलोग को मिला. बाकी 30 हजार रुपये देने की बात कहकर ठेकेदार ने भरोसा दिलाया था कि शेष रिनदेश नायक के हाथ भेजा जायेगा. लेकिन अब तक वह राशि नहीं मिली है. जब वे रिनदेश नायक से पैसा मांगते हैं, तो वह ठेकेदार पर टाल देता है. खेती का समय है, लेकिन पैसे के अभाव में परिवार परेशान है. पीड़ित परिवार ने परहाटोली की मुखिया रीता खलखो से इसकी शिकायत की है. मुखिया ने कहा कि रिनदेश नायक से बात नहीं हो सकी है. बात होने पर आवश्यकता अनुसार कानूनी सहायता दिलाकर पीड़ित को न्याय दिलाया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें