बालूमाथ. जिला परिवहन विभाग के निर्देश पर बालूमाथ पुलिस प्रशासन की ओर से मंगलवार को शहर में अवैध पार्किंग के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के बीचों-बीच स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास अवैध तरीके से की गयी टू-व्हीलर पार्किंग करनेवाले लोगों से जुर्माना वसूला गया. इस दौरान करीब 30 मोटरसाइकिल मालिकों से 19,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि मंगलवार साप्ताहिक हाट के दिन सड़क के किनारे समेत सरकारी कार्यालय व अस्पताल के आसपास बेतरतीब ढंग से बाइक की पार्किंग की जाती है. इससे आमलोगों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बालूमाथ अस्पताल में अवैध पार्किंग के कारण इलाज कराने आये मरीज व आमलोग परेशान होते हैं. इसके बाद जिला परिवहन विभाग की मदद से यह कार्रवाई की गयी. उन्होंने कहा कि मेन रोड में यात्री बस भी बेतरतीब ढंग से खड़ा नहीं करें. ऐसे में उनपर भी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जिला परिवहन विभाग के ऋषिराज, मो तनवीर, बालूमाथ थाना के एसआइ गौतम कुमार समेत पुलिस के जवान उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें