नगर मंदिर में चोरी के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर निकाला कैंडल मार्च

नगर मंदिर में चोरी के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर निकाला कैंडल मार्च

By SHAILESH AMBASHTHA | July 20, 2025 9:06 PM
an image

चंदवा़ प्रखंड के नगर ग्राम स्थित मां उग्रतारा मंदिर में रखी गयी दानपेटी की कुंडी काटकर चोरी की घटना के बाद हर ओर रोष का माहौल है. ज्ञात हो कि यह मंदिर झारखंड समेत अन्य राज्यों के लिए भी आस्था का केंद्र है. घटना में संलिप्त चोरों की गिरफ्तारी की मांग लगातार उठ रही है. इसे लेकर शनिवार देर शाम चंदवा नगरवासी के बैनर तले शहर में कैंडल मार्च निकाला गया. मोमबती लेकर लोग चोरी की घटना में संलिप्त अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी, मंदिर को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे थे. इंदिरा गांधी चौक से मार्च शुरू किया गया. शहर भ्रमण करते लोग थाना परिसर पहुंचे. यहां पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार से मुलाकात की. अपनी मांगों को रखा. पुनि श्री कुमार ने लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस सभी तथ्यों व बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच-पड़ताल कर रही है. घटना में शामिल चोर जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे. मंदिर में सुरक्षा को लेकर दो सुरक्षा बल तैनात करने की बात कही. कैंडल मार्च में राजेंद्र यादव, संजीव आजाद, शशिकांत मिश्रा, अजय वैद्य, चंद्रभूषण केसरी, दीपू सिन्हा, रविराज, दीपक निषाद, सौरभ श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह, हिमांशु सिंह, रिक्की वर्मा, पवन कुमार, छोटू कुमार, नकुल, सुरेश, अक्षय, विनीत, पंकज दुबे समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version