जय श्रीराम के जयघोष से गुंजा चंदवा का इलाका

प्रखंड में रामनवमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.

By ANUJ SINGH | April 6, 2025 8:43 PM
an image

चंदवा. प्रखंड में रामनवमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. पूरा इलाका जय श्रीराम के जयघोष गुंजायमान रहा. रविवार को सुबह से ही शहर समेत ग्रामीण इलाकों में माहौल भक्तिमय बना हुआ था. शिवालयों, बजरंगबली मंदिर व श्रीराम दरबार समेत प्राचीन देवीमंडप, मां उग्रतारा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. दोपहर बाद कामता व अलौदिया स्थित बजरंगबली मंदिर से झंडा निकाला गया. शोभायात्रा के रूप में श्रीराम का जयघोष करते लोग श्रीराम चौक पहुंचे. यहां लोगों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये. वहीं झंडा मिलान किया गया. यहां से आगे बढ़ते हुए भक्त सुभाष चौक पहुंचे. यहां डेमटोली व पतरा टोली के झंडा मिलान के बाद मेन रोड होते इंदिरा गांधी चौक पहुंचे. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां मौजूद थीं. इंदिरा गांधी चौक से लोग देवी मंडप पहुंचे. यहां माता शीतला के दर्शन कर शोभायात्रा समाप्त हुई. श्रद्धालुओं ने मंदिर की परिक्रमा कर सुख-समृद्धि की कामना की. देवी मंडप परिसर में समिति की ओर से व्यवस्था की गयी थी. पुलिस की सतर्कता: श्री रामनवमी के दौरान विभिन्न अखाड़ा समेत अन्य कार्यक्रम पर पुलिस की टीम सतर्क थी. बीडीओ चंदन प्रसाद, सीओ जयशंकर पाठक व पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार सदल चौक-चौराहों पर मुस्तैद दिखे. दंडाधिकारी व अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गये थे. शोभायात्रा के दौरान हिंदू उत्सव समिति, रामानंद साहू चैरिटेबल ट्रस्ट, तैलिक साहू समाज, प्रखंड सरना समिति, आदर्श साहू परिवार युवा मंडली, नवयुवक तैलिक समाज, वीकेएस, लायंस क्लब समेत कई संस्थानों की ओर से कई स्थानों पर भक्तों के लिए फ्रूट चाट, लस्सी, कोल ड्रिंक्स, शरबत, पानी की व्यवस्था की गयी थी. कलाकारों ने बांधा शमां : रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान महावीर मंडल सरोज नगर व रामनवमी पूजा समिति हरैया द्वारा भव्य झांकी निकाली गयी थी. बनारस व कोलकाता से आये कलाकारों ने शोभायात्रा में प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version