ओके:::चंदवा की महिला की लातेहार में हत्या, चौकीदार गिरफ्तार

सदर थाना क्षेत्र के पहाड़पुरी मुहल्ले में शुक्रवार की रात चंदवा के गरदाग की रहनेवाली एक महिला की हत्या कर दी गयी.

By VIKASH NATH | June 7, 2025 10:20 PM
an image

तसवीर-7 लेट-1 मृतक महिला (फाइल फोटो), लेट-2 मृतक के रिश्तेदार के किराया का घर लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के पहाड़पुरी मुहल्ले में शुक्रवार की रात चंदवा के गरदाग की रहनेवाली एक महिला की हत्या कर दी गयी. मृतका की पहचान जतरी देवी (55) के रूप में की गयी. बताया जाता है कि वह इलाज के लिए एक दिन पहले लातेहार आयी थी. इलाज के बाद वह अपनी रिश्तेदार पुष्पा लकड़ा के घर रुकी थी. पुष्पा लकड़ा के अनुसार रात करीब नौ बजे अंचल कार्यालय में कार्यरत चौकीदार पंचम कुमार उनके घर खाना खाने आया. खाना खाने के बाद रात 11 बजे अचानक पंचम ने जतरी देवी पर हमला कर दिया. पुष्पा के अनुसार बीच-बचाव करने पर पंचम ने उसके साथ भी मारपीट की, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी है. इस बीच जान बचाने के लिए जतरी देवी छत की ओर भागी, लेकिन पंचम ने गैस सिलिंडर से छत पर ही उसके सिर पर वार कर दिया. सिलिंडर से कई बार वार किये जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी पड़ोसी मुकेश प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को दी. एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ रात में मौके पर पहुंचे और पंचम कुमार को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयोग सिलिंडर बरामद कर लिया है. पुष्पा लकड़ा सहायक अध्यापिका हैं. वह बालूमाथ के मुरगांव चितरपुर मवि में पढ़ाती हैं और किराये के मकान में रहती हैं. उसके पति हरेंद्र उरांव आइआरबी जवान हैं, जो लोहरदगा जिला में कार्यरत है. चौकीदार पंचम पुष्पा लकड़ा का ममेरा देवर बताया जाता है. वह अक्सर पुष्पा के घर आता जाता था. प्रभारी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो ने बताया कि सिलिंडर से हमला कर महिला की हत्या की गयी है. इस मामले में अंचल कार्यालय में कार्यरत चौकीदार पंचम को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि चौकीदार का मानसिक संतुलन खराब रहने की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version