बेतला. बेतला रोड स्थित कुटमू चौक पर आराध्या दुकान के संचालक बबलू प्रसाद को झांसा देकर एक युवक 4500 रुपये लेकर फरार हो गया. बताया जाता है कि युवक ने गुरुवार की शाम बाजार के दौरान सब्जी विक्रेताओं से काफी मात्रा में टमाटर सहित अन्य सब्जी लाकर दुकान के पास रखा. विक्रेताओं को यह कहा गया कि वह थोड़ी देर में पैसा दे रहा है. उसी व्यक्ति ने बबलू प्रसाद से कहा कि उसे 10 पंखा कूलर सहित अन्य सामान खरीदने हैं. उसने दुकानदार को सामान निकालने को कहा. इसी बीच उस व्यक्ति ने कहा कि सभी विक्रेता फोन-पे पर पैसा नहीं ले रहे हैं. वह 4500 रुपये दे. पंखा समेत अन्य सामान के पेमेट के वक्त वह वापस कर देगा. इसके बाद वह व्यक्ति 4500 रुपये लेकर चला गया. बाजार में भीड़ होने के कारण दुकानदार ने उस व्यक्ति पर ध्यान नहीं दिया. इधर, बबलू प्रसाद सामान को निकालने में व्यस्त रहा. एक घंटे के बाद भी वह वापस नहीं लौटा. इस बीच सब्जी विक्रेता भी वहां पहुंचे. सब्जी विक्रेता अपनी-अपनी सब्जी ले गये. लेकिन बबलू को पैसे वापस करने वह व्यक्ति नहीं पहुंचा.
संबंधित खबर
और खबरें